Hockey World Cup 2023 : नीदरलैंड को हराकर बेल्जियम फाइनल में Social Media
खेल

Hockey World Cup 2023 : नीदरलैंड को हराकर बेल्जियम फाइनल में

गत विश्व चैंपियन बेल्जियम ने तारीख के पन्नों को पलटते हुए शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल में गत उपविजेता नीदरलैंड को शूटआउट में 3-2 (फुल टाइम 2-2) से मात दी।

राज एक्सप्रेस, News Agency

भुवनेश्वर। गत विश्व चैंपियन बेल्जियम ने तारीख के पन्नों को पलटते हुए शुक्रवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल में गत उपविजेता नीदरलैंड को शूटआउट में 3-2 (फुल टाइम 2-2) से मात दी। कलिंगा स्टेडियम पर हुई इस कांटे की टक्कर में जिप जैनसेन (11वां, 35वां मिनट) ने नीदरलैंड के दोनों गोल किये, जबकि बेल्जियम के गोल टॉम बून (26वां) और निकोलस करपेल डे (44वां मिनट) ने जमाये। शूटआउट में फ्लोरेंट ऑबेल वान, आर्थर डी स्लूवर और विक्टर वेग्नेज ने बेल्जियम के लिये गोल किये, जबकि नीदरलैंड की ओर से जॉरिट क्रून और जोनस डी ग्यूस ही गेंद को नेट में पहुंचा सके।

चार साल पहले विश्व कप 2018 के फाइनल में जब यह दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भी बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में परास्त किया था। पिछले दो विश्व कपों की उपविजेता और विश्व कप 2010 की कांस्य पदक विजेता नीदरलैंड को विश्व कप उठाने के लिये और इंतजार करना होगा। बेल्जियम लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिये रविवार को होने वाले फाइनल में जर्मनी का सामना करेगी।

विश्व कप 2018 के फाइनल में बेल्जियम के हाथों हार का स्वाद चखने वाला नीदरलैंड पहले क्वार्टर में हावी रहा। उसने शुरुआती 15 मिनटों में तीन पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये और जैनसेन ने तीसरे कॉर्नर को गोल में तब्दील करके डच टीम को बढ़त दिला दी। नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी बेल्जियम के अर्द्ध में डेरा डालकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया, लेकिन वह इसका लाभ नहीं ले सका। बेल्जियम ने हाफ टाइम से चार मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया और बून ने उसे गोल में तब्दील करके स्कोर बराबर कर दिया।

नीदरलैंड एक गोल की बढ़त के साथ तीसरा क्वार्टर समाप्त करने वाला था, लेकिन निकोलस ने आखिरी क्षणों में गेंद को नेट में पहुंचाकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथे क्वार्टर में कोई गोल न होने के कारण नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच एक और विश्व कप मुकाबले शूटआउट में पहुंच गया।

नीदरलैंड अपने पांच में से दो प्रयासों पर ही गोल कर सका, जबकि बेल्जियम ने शुरुआती चार में से तीन प्रयासों को गोल में तब्दील करके एक बार फिर फाइनल में जगह पक्की कर ली। विश्व कप की दूसरी फाइनलिस्ट जर्मनी 2002 और 2006 में लगातार दो बार विश्व कप जीत चुकी है। अगर बेल्जियम रविवार का फाइनल जीत लेती है तो वह लगातार दो विश्व कप वाली चौथी टीम बन जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT