राज एक्सप्रेस। कतर में फीफा विश्व कप 2022 का आगाज हुए महज कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन इस बार का यह फीफा विश्व कप लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। कतर सरकार के फैसलों के चलते अब फुटबॉल प्रशंसक कतर को फीफा विश्व कप की मेजबानी देने पर भी सवाल उठा रहे हैं। कई लोग फीफा विश्व कप का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। यहां तक की कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी देने वाले फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने भी अपने फैसले पर दुःख जाहिर करते हुए कहा है कि, ‘कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी देना उनकी एक बड़ी भूल थी।’ तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों कतर में चल रहा फीफा विश्व कप विवादों में घिर गया है?
बीयर पर बैन :
फुटबॉल मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों द्वारा बीयर और शराब पीना आम बात है, लेकिन कतर ने विश्व कप शुरू होने से महज 2 दिन पहले स्टेडियम में बीयर पीने पर प्रतिबंध लगा दिया। कतर सरकार के इस फैसले को लेकर फूटबॉल प्रेमियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
भ्रष्टाचार के आरोप :
कतर पर रिश्वत देकर फीफा विश्व कप की मेजबानी हासिल करने के आरोप भी लगे हैं। दरअसल साल 2011 में फीफा के जनरल सेक्रेटरी के ऑफिस से एक ईमेल लीक हुआ, जिसमें बताया गया था कि कतर ने विश्व कप की मेजबानी के अधिकार पैसे देकर खरीदे हैं। इस मामले में फीफा के वाइस प्रेसिडेंट जैक वॉर्नर को सस्पेंड भी किया गया था।
कामगारों की मौत:
एक रिपोर्ट के अनुसार कतर में फीफा विश्व कप की तैयारियों के दौरान पिछले 10 साल में 6500 से ज्यादा विदेशी श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इन श्रामिकों में ज्यादातर श्रमिक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे देशों के थे। हालांकि कतर की सरकार ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है।
शरिया कानून :
कतर के कानून शरिया से प्रभावित हैं। ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों के लिए यहां के कानून बड़ी मुसीबत बन रहे हैं। यहां ऐसे कपड़े पहनने पर सख्त मनाही है, जिसमें कंधे और घुटने के बीच का कोई हिस्सा दिख रहा हो। यहां ऐसे कपल को होटल में एक रूम में नहीं रहने दिया जाता है, जिनकी शादी नहीं हुई है। साथ ही कतर में समलैंगिकता अपराध है और समलैंगिक संबंध बनाने पर कठोर सजा का प्रावधान है।
जाकिर नाइक :
फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में कतर ने कट्टरपंथी जाकिर नाइक को बुलाकर भी विवाद खड़ा कर दिया है। भारत में इस्लामी कट्टरपंथ और नफरत फैलाने का आरोपी जाकिर नाइक साल 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।