U19 खिलाड़ियों पर BCCI करे कार्रवाई: पूर्व कप्तान अजहर और कपिल Social Media
खेल

U-19 खिलाड़ियों पर BCCI करे कार्रवाई: पूर्व कप्तान अजहर और कपिल

भारत के दो पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन अंडर-19 विश्व कप फाइनल की घटना से काफी निराश हैं। जानें उन्होंने क्या कहा..

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप फाइनल मुकाबले में जो हुआ वह सही नहीं था। खेल जगत में इसकी हर जगह बातें हो रही हैं, इसी बीच भारत के दो पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने इसका विरोध किया है, दोनों इस घटना से काफी निराश हैं। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे, हाथापाई तक नौबत आ गई थी, दोनों टीमों के खिलाड़ी इतने आक्रामक हो गए कि उन पर आईसीसी ने भी कार्रवाई की।

द हिंदू से मिली जानकारी के मुताबिक

बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करे और इसके द्वारा एक उदाहरण पेश होना चाहिए कि, क्रिकेट का मतलब विरोधी टीम को गाली देना नहीं है, मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं कि बीसीसीआई के पास इन खिलाड़ियों से निपटने का पुख्ता कारण है।
कपिल देव, पूर्व कप्तान , भारतीय क्रिकेट टीम
मैं मैदान पर आक्रामकता को सही मानता हूं, लेकिन नियंत्रण भी कोई चीज होती है, प्रतिस्पर्धा होने के लिए आप सीमा को लांघ नहीं सकते, कोई खिलाड़ी इस तरह बर्ताव करें या मान्य नहीं है।
कपिल देव, पूर्व कप्तान , भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी ने की थी कार्रवाई

इस घटना में दोषी पाए गए खिलाड़ियों पर आईसीसी ने भी कार्रवाई की थी। बांग्लादेश के खिलाड़ी तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन के साथ भारतीय टीम के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई इसमें शामिल थे।

अंडर-19 खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन मैं यह जानने का भी इच्छुक हूं कि, इन युवाओं को सिखाने में सपोर्ट स्टाफ का क्या किरदार था। इन सभी मुद्दों पर जल्दी कदम उठाने चाहिए, इन सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना सीखना होगा।
मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व कप्तान , भारतीय क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT