पृथ्वी शॉ की वापसी Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और न्यूजीलैंड के साथ वनडे व टी 20 श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम, पृथ्वी शॉ की वापसी

बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड के वनडे और टी 20 श्रृंखला भारत दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Author : Akash Dewani

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 श्रृंखला भारत दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। केएल राहुल को अपनी शादी और निजी कारणों की वजह से वनडे और टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टेस्ट में भी जगह

9 फरवरी से शुरू होने वाली भारत के लिए महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी,जिसमे भारत को ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट मैच खेलने है,उसके शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में पहली बार टी-20 में अपनी धाक जमा चुके सूर्यकुमार यादव और हाल ही में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक मारने वाले ईशान किशन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इस टीम में रवींद्र जडेजा का नाम भी जोड़ा गया है,लेकिन उन्हे उससे पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

पहले 2 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टीम :

रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल उपकप्तान, शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

पृथ्वी शॉ की भारतीय दल में वापसी

न्यूजीलैंड के साथ 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है,जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमी लगातार उनको टीम में रखने की मांग कर रहे थे। हाल ही में पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में 300 बॉल्स में 379 ठोके थे।

NZ T20I के लिए भारत की टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

केएस भरत को मिला वनडे में मौका

18 से 24 जनवरी तक होने वाली न्यूजलैंड के साथ वनडे टीम में पहली बार केएस भरत को जोड़ा गया है। केएस भरत अमूमन टेस्ट मैचों के लिए चुने जाते थे, लेकिन ऋषभ पंत की दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना की वजह से वह कुछ समय दूर रहेंगे, जिसके कारण केएस भरत को मौका दिया गया है। साथ ही अक्सर पटेल को भी निजी कारण के वजह से आराम दिया गया है उनकी जगह शहबाज अहमद को चुना गया है।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक

  • न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 18 जनवरी से 24 जनवरी

  • न्यूजीलैंड से टी-20 श्रृंखला 27 जनवरी से 1 फरवरी

  • बॉर्डर–गावस्कर टेस्ट श्रृंखला 9 फरवरी से 13 मार्च तक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT