बीबीएल ने टॉम कुरेन की अपील की खारिज Social Media
खेल

बीबीएल ने टॉम कुरेन की अपील की खारिज

बिग बैश लीग (बीबीएल) ने अंपायर को डराने-धमकाने के मामले में सिडनी सिक्सर्स की टॉम कुरेन पर चार मैचों के प्रतिबंध को हटाने की अपील को खारिज कर दिया है।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • बिग बैश लीग (बीबीएल)।

  • बीबीएल ने टॉम कुरेन की पर चार मैचों के प्रतिबंध को हटाने की अपील को खारिज कर दिया है।

  • अंपायर क्रिकेट की जीवनधारा का हिस्सा हैं और खिलाड़ियों द्वारा उनका सम्मान और सराहना की जाए।

सिडनी। बिग बैश लीग (बीबीएल) ने अंपायर को डराने-धमकाने के मामले में सिडनी सिक्सर्स की टॉम कुरेन पर चार मैचों के प्रतिबंध को हटाने की अपील को खारिज कर दिया है। बीबीएल ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करेन की चार मैचों की सजा के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स की अपील को मूल मंजूरी के साथ खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि टॉम पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा और वह मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सिक्सर्स के अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

बीबीएल के बयान के अनुसार अंपायर क्रिकेट की जीवनधारा का हिस्सा हैं और यह आवश्यक है कि खेल के सभी स्तरों पर खिलाड़ियों द्वारा उनका सम्मान और सराहना की जाए, हम अपील के बाद टॉम द्वारा दिखाए गए पश्चाताप को स्वीकार करते हैं और उसे सिक्सर्स रंगों में वापस देखने के लिए उत्सुक हैं। बिग बैश लीग के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, टॉम बीबीएल में लंबे समय से योगदानकर्ता रहे हैं और एक स्पष्ट प्रशंसक-पसंदीदा व्यक्ति हैं और हमें उम्मीद है कि प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने में एक अभिन्न भूमिका निभाते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT