कैनबेरा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को ब्रिस्बेन हीट फ्रेंचाइजी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने के बाद बिग बैश लीग के शेड्यूल में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। शेड्यूल में बदलाव के अनुसार पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच अब छह जनवरी के बजाय आज मुकाबला खेला गया, जबकि ब्रिस्बेन हीट का सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच एक दिन आगे बढ़ गया है जो बुधवार को होगा। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर, जो बुधवार को भिड़ने वाले थे, अब गुरुवार को आमने-सामने होंगे।
सीए के बिग बैश लीग महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, '' सबसे पहले हमारे विचार सभी क्लबों के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापक समुदाय के सभी लोगों के साथ हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। लीग और क्लबों ने मौजूदा स्थिति में फुर्तीला होना सीख लिया है और हमें खुशी है कि हमें तीनों मैचों को इतनी जल्दी सुरक्षित करने में मदद करने के लिए एक समाधान मिल गया है। हम सभी क्लबों को उनके सहयोग के लिए और हमारे प्रशंसकों को इन तेजी से बदलती परिस्थितियों में उनकी समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।"
उल्लेखनीय है कि बीबीएल टीमों में कोरोना संक्रमण के मामलों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है। मेलबोर्न स्टार्स और सिडनी थंडर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की एक श्रृंखला देखने को मिली है। सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के पॉजिटिव होने के बाद मेलबोर्न स्टार्स का भी पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच स्थगित हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।