लंदन। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एश्ले बार्टी (Aisley Barty), दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस (Belarus) की अर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka), चेक गणराज्य (Czech Republic) की कैरोलिना प्लिसकोवा (Karolina Pliskova) और जर्मनी (Germany) की एंजेलिक केर्बर (Angelique Kerber) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को लगातार सेटों में जीत हासिल कर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप (Wimbledon Tennis Championship) के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
महिला वर्ग में चारों क्वार्टरफाइनल का फैसला एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में हुआ। एश्ले बार्टी (Aisley Barty) ने हमवतन अज्ला टोमलजानोविच को मात्र 66 मिनट में 6-1, 6-3 से करारी शिकस्त देकर पहली बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना अब पूर्व विजेता और 25 वीं सीड जर्मनी (Germany) की एंजेलिक केर्बर (Angelique Kerber) से होगा। 2018 में यहां विजेता रह चुकी एंजेलिक केर्बर (Angelique Kerber) ने अपना शानदार अभियान बरकरार रखते हुए चेक गणराज्य (Czech Republic) की कैरोलिना प्लिसकोवा (Karolina Pliskova) मुकोवा को एक घंटे 15 मिनट में 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम चार में स्थान बनाया।
अर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली 21 वीं सीड ट्यूनीशिया की ओंस जबौर को एक घंटे 14 मिनट में 6-4, 6-3 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान बना लिया जहां उनका मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा (Karolina Pliskova) से होगा जिन्होंने स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक को एक घंटे 21 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया। प्लिसकोवा पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले कैरोलिना प्लिसकोवा (Karolina Pliskova) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 और 2019 में चौथे दौर तक पहुंचने का था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।