मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची बार्टी, उक्रेन की इलिना को 6-3,6-3 से हराया Social Media
खेल

मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची बार्टी, उक्रेन की इलिना को 6-3,6-3 से हराया

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हराया।विश्व रैंकिंग में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी बार्टी खिताबी मुकाबले में बियांका आंद्रेस्कू और मारिया सकारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी।

इस बीच पुरुष एकल में 20 वर्षीय सेबेस्टियन कोर्डा का अभियान क्वॉर्टर फाइनल में थम गया। चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रेई रूबलेव ने कोर्डा को 7-5, 7-6 (7) से हराया। कोर्डा 2003 में रॉबी गिनेप्री के बाद मियामी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बने थे। रूबलेव और पोलैंड के हूबर्ट हरकाज शीर्ष स्तर के एटीपी टूर्नामेंट में अपना पहला सेमीफाइनल खेलेंगे। हरकाज ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया।

हुरकाज पहली बार सेमीफाइनल में -

दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हुरकाज ने सितसिपास को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हुरकाज का सेमीफाइनल में गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा और रूस के आंद्रे रूबलेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सामना होगा। हुरकाज ने मैच के बाद कहा, मैं चुनौती देने की कोशिश कर रहा था जैसा मैंने किया। मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में कामयाब रहा। यह मेरे लिए काफी बड़ा है क्योंकि यह मेरा पहला मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल होगा, विशेषकर मियामी ओपन में।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT