बंगलादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद कोरोना संक्रमित Social Media
खेल

बंगलादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद कोरोना संक्रमित

बंगलादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक खालिद महमूद कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बंगलादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक खालिद महमूद कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं। 49 वर्षीय महमूद बंगलादेश के हाल के श्रीलंका के टेस्ट दौरे में टीम निदेशक थे और उन्हें यह भूमिका श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी निभानी थी। वह ढाका प्रीमियर लीग में भी कोच हैं जो 31 मई से शुरू होना है।

बंगलादेश को श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। 2023 क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा यह श्रृंखला दोनों टीमों, खासकर श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी अब तक की एकमात्र वनडे सीरीज में 3 - 0 से हार के बाद -2 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर है और निश्चित रूप से स्वचालित योग्यता क्षेत्र से बाहर है।

श्रीलंका से लौटने के बाद महमूद दो बार नेगेटिव पाए गए थे लेकिन हाल में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बंगलादेश की टीम ने ईद की छुट्टी के बाद 18 मई को अपनी ट्रेनिंग शुरु की थी लेकिन महमूद टीम के साथ नहीं जुड़े थे। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में 1504 नए कोविड 19 मामले आये हैं और 26 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान महमूद ने अपने देश के लिए 12 टेस्ट और 77 वनडे खेले हैं। वह बीसीबी में 2013 से निदेशक हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT