अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश जीत से महज आठ कदम दूर Social Media
खेल

अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश जीत से महज आठ कदम दूर

बांग्लादेश ने शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान अफगानिस्तान को जीत के लिये 662 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।

News Agency

मीरपुर। नजमुल हुसैन शांतो (124) के शानदार शतक के बाद मोमिनुल हक (121 नाबाद) और कप्तान लिटन दास (66 नाबाद) के बीच 143 रन की अविजित साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान अफगानिस्तान को जीत के लिये 662 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय अफगानिस्तान दो विकेट पर 45 रन बना कर संघर्ष कर रहा था। अफगानिस्तान को जीत के लिये अभी भी 617 रन की दरकार है जबकि बांग्लादेश एतिहासिक जीत से महज आठ कदम दूर खड़ा है।

बांग्लादेश का आज का पहला विकेट जाकिर हसन (71) के तौर पर गिरा हालांकि उसके बाद शान्तो ने करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया। उन्होने अपनी शतकीय पारी में 151 गेंद खेल कर 15 चौके लगाये। बांग्लादेश में अपना चौथा विकेट मुशफिकर रहीम (8) के तौर पर खोया। बाद में लिटन दास और मोमिनुल हक ने दिन के तीसरे सत्र में पारी के स्कोर को 425 पर पहुंचा दिया और पारी घोषित कर अफगान टीम को बल्लेबाजी करने को कहा।

अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब उनके सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (0) पारी की पहली गेंद पर ही पगबाधा करार दिये गये। मेहमान टीम अभी इस झटके से उबरी भी नही थी कि तस्किन अहमद की गेद पर अब्दुल मलिक (5) विकेट के पीछे लपके गये। इसके बाद हसमतुल्लाह शाइदी 13 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गये। हालांकि दिन के बचे हुये सत्र को रहमत शाह (10) और नासिर जमाल (5) ने बगैर और नुकसान के निकाल दिया।

हसमतुल्लाह की हालत बेहतर, बल्लेबाजी के फैसले में जल्दबाजी नहीं :

बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज तस्किन अहमद की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट हुये अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाइदी की हालत अब बेहतर है और वह शनिवार को अपनी टीम के लिये बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पारी के छठे ओवर में तस्किन अहमद की एक बाउंसर हसमतुल्लाह के हेल्मेट के पिछले भाग से टकरायी और वह जमीन पर गिर पड़े। मैदानी अंपायर और अफगान टीम के फीजियो घायल बल्लेबाज के पास पहुंचे। फिजीयो से कुछ देर बात करने के बाद शाइदी मैदान से बाहर चले गये। अफगान टीम की चिकित्सीय स्टाफ ने बताया कि हसमतुल्लाह अब पहले से बेहतर दिख रहे हैं। मैदान में कुछ भ्रम था इसलिए हमें चोट लगने की आशंका है, लेकिन इसके लिए हमें समय देना होगा। वह आज निगरानी में रहेंगे। हम उनकी बल्लेबाजी को लेकर शनिवार को ही फैसला लेंगे। अगर वह बल्लेबाजी के लिये अनुपलब्ध रहते है तो टीम सब्स्टीट्यूट के बारे में फैसला लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT