बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी नफीस इकबाल को हुआ कोरोना संक्रमण Social Media
खेल

बांग्लादेशी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नफीस इकबाल को हुआ कोरोना संक्रमण

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और वनडे टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) को कोरोना संक्रमण हो गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) को कोरोना संक्रमण हो गया है। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट द्वारा प्राप्त हुई है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में वनडे टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल को कोरोना संक्रमण हो गया है। वह कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। नफीस इकबाल ने साल 2003 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था, लेकिन साल 2006 के बाद से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

नफीस इकबाल ने खुद दी संक्रमित होने की जानकारी

समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक नफीस ने कोरोना संक्रमण होने की जानकारी खुद दी है और वह इस समय चटगांव में अपने घर में अलग-थलग रह रहे हैं। 34 वर्षीय नफीस इकबाल ने बांग्लादेश टीम के लिए 11 टेस्ट मैच और 16 वनडे मुकाबले में हिस्सेदारी दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान को भी कोरोना संक्रमण हो गया था।

आपको बता दें कि खेल जगत में वैश्विक महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, इससे पहले पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, तौफीक उमर और जफर सरफराज भी संक्रमित हो चुके हैं। जबकि जफर सरफराज की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हो गई थी। बाकी खिलाड़ियों का इलाज जारी है और धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT