बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए कोरोना संक्रमित Social Media
खेल

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा हुए कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, पूर्व कप्तान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। खेल जगत में वैश्विक महामारी का असर तेजी से देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना पीड़ित पाए गए थे। अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पूर्व कप्तान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। शनिवार को मुर्तजा के छोटे भाई मोर्सालिन मुर्तजा से हुई बातचीत में इस बात की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल मुर्तजा को अलग-थलग रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

बांग्लादेश के सांसद भी हैं मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कि बांग्लादेश के सांसद भी हैं। वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट पर ब्रेक लगने से पहले उन्होंने बांग्लादेशी टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद कई बार उनके संन्यास के बारे में भी चर्चा होने लगी, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मशरफे मुर्तजा 220 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 270 विकेट निकाले हैं, वहीं 36 टेस्ट मैचों में उन्होंने 78 विकेट हासिल किए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। नफीस इकबाल बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2003 में डेब्यू किया था, लेकिन साल 2006 से उन्होंने क्रिकेट में वापसी नहीं की है। नफीस इकबाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद दी थी, फिलहाल वह चटगांव में अपने घर पर अलग-थलग रह रहे हैं।

बांग्लादेशी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नफीस इकबाल को हुआ कोरोना संक्रमण

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT