पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को BCB ने किया था संन्यास के लिए मजबूर Social Media
खेल

पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को बीसीबी ने किया था संन्यास के लिए मजबूर

बंगलादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया।

राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बंगलादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश से वह काफी दुखी हैं।

मुर्तजा पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में बंगलादेश के कप्तान थे और टूर्नामेंट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से ही उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गयी थीं।

मुर्तजा ने कहा, ''बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संन्यास को लेकर मुझसे बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह इस संबंध में सिर्फ मुझसे बात करेंगे। बीसीबी अध्यक्ष ने मुझे फैसला लेने को कहा। मैंने उनसे कहा कि मैं बीपीएल तक खेलना चाहता हूं। मुझे याद है कि उन्होंने सभी को कमरे से बाहर जाने को कहा था क्योंकि उन्हें मुझसे अकेले में बात करनी थी। उस दौरान उन्होंने मुझे इज्जत दी।"

उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात से तकलीफ है कि जो वहां नहीं थे वो मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि उस कमरे में क्या बातचीत हुई थी। वे मेरे वेतन के बारे में बात करते हैं, क्या मैं 18 साल तक सिर्फ पैसों के लिए खेला।"

मुर्तजा ने कहा, ''सबसे ज्यादा गलत तो यह है कि ऐसे लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि बंगलादेश की टीम विश्वकप में साढ़े नौ खिलाड़यिों के साथ खेलने उतरी थी। क्या मैं इसके लायक हूं। शायद बोर्ड मुझे विदाई मैच देना चाहता है लेकिन आपको टीम भी देखनी है। मेरे श्रीलंका दौरे पर जाने के कयास लगाए जा रहे थे और मैं चोटिल नहीं होता तो जरुर श्रीलंका दौरे पर जाता।"

उन्होंने कहा, ''अचानक से ही मुझे टीम से बाहर निकालने की कोशिश चलने लगी। मुझे बस इतना पता है कि मैंने अपना सारा जीवन क्रिकेट को समर्पित किया है। अगर पैसे ही सबकुछ होते तो मैं और कुछ भी कर सकता था। मुझे आईसीएल में खेलने के लिए आठ करोड़ टका का प्रस्ताव आया था लेकिन मैं वहां नहीं गया। शायद मैं अच्छा खिलाड़ी नहीं बन पाया लेकिन कम से कम कुछ सम्मान का तो हकदार हूं।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT