कांटे के मुकाबले में बांग्लाादेश ने न्यूजीलैंड को चार रन से हरा कर 2-0 से बनाई बढ़त Social Media
खेल

कांटे के मुकाबले में बांग्लाादेश ने न्यूजीलैंड को चार रन से हरा कर 2-0 से बनाई बढ़त

सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने यहां दूसरे कांटे के टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रन से हरा दिया।

Author : News Agency

ढाका। सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शुक्रवार को दूसरे कांटे के टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खो कर 141 रन का औसतन स्कोर बनाया। जवाब में मेहमान टीम न्यूजीलैंड अपने 20 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन पाई और जीत के बेहद करीब आकर चार रन से मुकाबला हार गई।

बांग्लादेश की तरफ से शीर्ष क्रम में मोहम्मद नईम और लिटन दास और मध्यक्रम में कप्तान महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की। तीनों क्रमश: तीन चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 39, तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 33 और पांच चौकों की मदद से 32 गेंदों पर 37 रन बनाए। गेंदबाजी में सबसे किफायती गेंदबाज मेहदी हसन रहे। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। अनुभवी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को भी चार ओवर में दो विकेट मिले। नसुम अहमद को एक विकेट मिला।

महमूदुल्लाह को 37 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की तरफ से अंत तक क्रीज पर डटे रहे कप्तान टॉम लेथम ने प्रभावित किया। उन्होंने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 49 गेंदों पर 65 रन की नाबाद पारी खेली। विल यंग ने 28 गेंदों पर 22 रन और कोल मैककोन्ची ने अंत में 12 गेंदों पर 15 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में रचिन रवींद्र ने चार ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि एजाज पटेल, कोल मैककोन्ची और हामिश बेनेट ने एक-एक विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT