हैदराबाद के खिलाफ भी जीतना चाहेगा बेंगलुरू, गोवा की होगी वापसी की कोशिश Social Media
खेल

हैदराबाद के खिलाफ भी जीतना चाहेगा बेंगलुरू, गोवा की होगी वापसी की कोशिश

रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) में रविवार को नागोवा और बेनॉलिम मैदानों पर जो दो मुकाबले होने हैं, उनमें से विजेता का चयन आसानी से नहीं किया जा सकता।

Author : News Agency

पणजी। रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) में रविवार को नागोवा और बेनॉलिम मैदानों पर जो दो मुकाबले होने हैं, उनमें से विजेता का चयन आसानी से नहीं किया जा सकता। दिन के पहले मैच में एफसी गोवा का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा। गोवा की टीम जमशेदपुर को हराकर न सिर्फ जीत की पटरी पर वापसी चाहेगी बल्कि वह स्टील नगरी की इस टीम के विजय रथ को भी रोकना चाहेगी।

शाम को होने वाले मैच में बेंगलुरू एफसी का सामना हैदराबाद एफसी से होगा, जहां बेंगलुरू इस टीम के खिलाफ अपने अच्छे प्रदर्शन का दौर जारी रखना चाहेगी। घरेलू टीम गोवा को बेंगलुरू के खिलाफ कांटे के मुकाबले में हार मिली थी। इससे पहले हालांकि उसने उद्घाटन के दिन के अपने मैच में चेन्नइयन एफसी को हराया था। गौर्स नाम से मशहूर गोवा की टीम दो मैचों से तीन अंक लेकर आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर विराजमान है।

गोवा के लिए अच्छी बात यह है कि उसका सामना ऐसी टीम से होने जा रहा है, जो शैली के मामले में उसी के जैसा है। कोच डेगी कारदोजो के लिए चुनौती डिफेंस की कमजोरियों को कम करना और मैदान के बीचो-बीच जमशेदपुर की पासिंग पर रोक लगाना होगा।

स्टील नगरी की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। यह टीम दो मैचों से छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। कोच इंद्रानी चक्रवर्ती को टीम के स्टाइल आफ प्ले के एक्सक्यूशन पर काम करना होगा। चेन्नइयन एफसी के खिलाफ इसमें कमी देखी गई थी। यह अलग बात है कि यह टीम अपने पिछले मैच से तीन अंक लेने में सफल रही थी, नहीं तो हालात ऐसे नहीं थे कि उसे अंक मिलें।

इस लीग के पहले संस्करण में शानदार शुरुआत करने वाली बेंगलुरू की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। यह टीम अच्छा खेल रही है। नौशाद मूसा की देखरेख में यह टीम चढ़कर खेली है और इस क्रम में राहुल राजू, बेके ओराम, शिवशक्ति नारायणन ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

दूसरी ओर हैदराबाद ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स पर 2-1 से जीत के साथ जोरदार वापसी की। उसे पहले मैच में हार मिली थी। हैदराबाद की टीम हालांकि अपने श्रेष्ठ फार्म में नहीं दिखी लेकिन बावजूद इसके वह अब्दुल रबीह, मार्क जोथनपुइया, सी. लालचुंगनुंगा और बिष्णु बोरदोलोई के अच्छे खेल की बदौलत अपने पिछले मैच में अंक बटोरने में सफल रही। हैदराबाद के कोच शमील चेम्बकथ चाहेंगे कि उनकी टीम में और सुधार हो क्योंकि वे शक्तिशाली बेंगलुरु एफसी से भिड़ेंगे, जो किसी पर रहम करती नहीं दिखाई दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT