दूसरे दिन भी खराब मौसम लेकिन स्मृति मंधाना ने ठोका शानदार शतक Social Media
खेल

दूसरे दिन भी खराब मौसम लेकिन स्मृति मंधाना ने ठोका शानदार शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच एकमात्र डे नाईट टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी खराब मौसम की मार पड़ी लेकिन स्मृति मंधाना ने शानदार 127 रन बना अपना शतक पूरा किया।

Author : News Agency

गोल्ड कोस्ट। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 15 साल के लंबे इंतजार के बाद एकमात्र डे नाईट टेस्ट मैच में दूसरे दिन शुक्रवार को भी खराब मौसम की मार पड़ी लेकिन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 80 रन से आगे खेलते हुए शानदार 127 रन बनाए और इस मैच को अपने लिए यादगार बना लिया। भारत ने खराब मौसम के चलते दूसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक पांच विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं।

भारत ने दूसरे दिन अपनी पारी को एक विकेट पर 132 रन से आगे बढ़ाया। मंधाना ने 80 और पूनम राउत ने 16 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन 44.1 ओवर का खेल हुआ था तो दूसरे दिन आज 57.4 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। मंधाना ने अपना शतक पूरा किया और वह 216 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाकर दूसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 195 के स्कोर पर आउट हुईं।

मंधाना ने अपने चौथे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर और पहला टेस्ट शतक बनाया। मंधाना इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और गुलाबी गेंद में टेस्ट मैच में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं। इससे पहले पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में शतक जड़ा था।

पूनम राउत ने 165 गेंदों में दो चौकों के सहारे 36 रन बनाए और उनका विकेट टीम के 217 के स्कोर पर गिरा। इस मैच से टेस्ट पदार्पण करने वाली यास्तिका भाटिया 40 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 19 रन बनाकर 261 के स्कोर पर आउट हुईं। कप्तान मिताली राज का विकेट 274 के स्कोर पर गिरा। मिताली ने 86 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए। भारत का स्कोर 276 रन पहुंचा था कि बारिश आने के कारण खेल रोक देना पड़ा और फिर उसके बाद खेल शुरू नहीं हो पाया। इसी स्कोर पर स्टंप हो गया।

स्टंप्स के समय दीप्ति शर्मा 12 और विकेटकीपर तानिया भाटिया खाता खोले बिना क्रीज पर थीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोफी मालिन्यु ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT