कराची। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेेटर Danish Kaneria ने कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को विराट कोहली (Virat Kohli) से निस्वार्थता सीखकर बल्लेबाजी क्रम में अपनी जगह बदल लेनी चाहिये। दानिश कनेरिया ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, “बाबर आजम (Babar Azam) ओपनिंग करने को लेकर जिद्दी हैं। जब वह कराची किंग्स में थे तब भी ऐसा ही हुआ। वह इसे लेकर अड़े हुए हैं, क्योंकि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते। उनकी ज़िद से पारी की धीमी शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रही हैं।”
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा, “जब निस्वार्थ होने की बात आती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा कोई नहीं। (भारतीय) टीम उनकी (विराट कोहली) (Virat Kohli) कप्तानी में विश्व कप हारी, और उन्हें इसके लिये निशाना बनाया गया। कई लोगों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाया लेकिन उन्होंने (विराट कोहली) (Virat Kohli) हार नहीं मानी। उन्होंने (विराट कोहली) (Virat Kohli) नये कप्तान का पूरा समर्थन किया और जहां कहा गया वहीं बल्लेबाजी की।” उल्लेखनीय है कि भारत के लियेे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने टी20 विश्व कप के छह मैचों में 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाये, जिनमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं ''।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।