दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और वेस्ट इंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को मार्च माह के लिए पुरुष श्रेणी में 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। वहीं महिला श्रेणी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वाडर्ट को चुना गया है। दोनों श्रेणियों में खिलाड़ियों को पिछले महीने उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया है। विजेताओं की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी।
बाबर की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम की 2-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने सीरीज में एक शतक और दो शानदार अर्धशतक जड़े थे। वहीं इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 390 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 196 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान मैच ड्रा कराने में कामयाब हुआ था। यह दूसरी बार है, जब बाबर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने अप्रैल 2021 में यह पुरस्कार जीता था।
कमिंस को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्होंने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 56 रन पर पांच और दूसरी पारी में 23 रन पर तीन विकेट लेकर टीम को सीरीज जिताई थी। ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 85.25 के औसत से 341 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी में मजबूत स्कोर के खिलाफ 160 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसने मैच को ड्रा कराया।
इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर एक्लेस्टोन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 महिला विश्व कप सेमीफाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए 36 रन पर छह विकेट लिए थे। वहीं हेन्स विश्व कप में 497 रन बना दूसरी सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं थीं। फाइनल में उन्होंने 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा वोल्वाडर्ट ने दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैचों के अंत तक वह 433 रनों के साथ शीर्ष रन स्कोरर थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।