Virat Kohli and Babar Azam  Ankit Dubey - RE
खेल

बाबर बोले विराट से नहीं, पाकिस्तान के दिग्गजों से होनी चाहिए तुलना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम का मानना है कि उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए, बताई यह वजह...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम का मानना है कि उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए। उनके मुताबिक पाकिस्तान के दिग्गजों से उनकी तुलना की जाए तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। विराट कोहली से बाबर आजम रिकार्डों के मामले में फिलहाल काफी पीछे हैं, लेकिन कई खेल जगत के लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करते हैं। विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जमा चुके हैं और तीनों प्रारूपों में उनका औसत भी 50 से ज्यादा का रहता है।

विराट कोहली के बजाय पाकिस्तान के दिग्गजों से हो तुलना

बाबर आजम ऑनलाइन समाचार पत्र से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे ज्यादा खुशी तब होगी जब मेरी तुलना जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ या यूनिस खान जैसे पाकिस्तान के दिग्गजों से होगी। विराट कोहली या किसी अन्य भारतीय खिलाड़ियों से नहीं।

जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम अब तक 16 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमा चुके हैं। वनडे और टी-20 मुकाबलों में उनका औसत 50 या उससे ऊपर का रहता है, लेकिन विराट कोहली की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में वह काफी पीछे हैं, उनका टेस्ट में औसत 45.12 का है।

इंग्लैंड दौरे को लेकर भी बोले बाबर

आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर बाबर आजम ने कहा कि, वह इस दौरे पर किसी एक गेंदबाज को टारगेट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या उसकी ताकत क्या है, मैं हर गेंद को अच्छी तरह खेलता हूं, इंग्लैंड के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं, उन्हें इंग्लैंड में खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन मैं इस तरह की चुनौती में ही रन बनाना चाहता हूं।

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने का है सपना

बाबर आजम ने इस बातचीत में यह भी स्वीकार किया कि वह तिहरा शतक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप शतक बनाते हैं तो उसे दोहरे, और दोहरे को तिहरे में तब्दील करना चाहते हैं, मैं भी यही करना चाहता हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT