टोक्यो। ऑस्ट्रेलिया के ट्रिपल ओलंपियन बास्केटबॉल खिलाड़ी एरोन बेनेस गर्दन पर चोट लगने के कारण शेष ओलंपिक प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति (एओसी) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। एओसी ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई पुरुष ओलंपिक बास्केटबॉल टीम के सदस्य बेनेस को टोक्यो में इटली के खिलाफ एक मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उनकी चोट की निगरानी की गई। उन्हें कई टेस्टों से गुजरना पड़ा और उनके ठीक होने की उम्मीद है, लेकिन वह ओलंपिक प्रतियोगिता को जारी रखने की स्थिति में नहीं हैं।
बेनेस ने इस पर कहा, मैं सच में निराश हूं कि मैं ओलंपिक में खेलना जारी नहीं रख सकता। मैं बाकी टीम के साथ एक ऐतिहासिक ओलंपिक पदक की तलाश में इतनी मेहनत कर रहा था और मैं निराश हूं कि अब मैं यह नहीं कर सकता हूं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे हमवतन यह काम पूरा करेंगे। उनके हेड कोच ब्रायन गूर्जियन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उन्हें टीम की संभावनाओं पर भरोसा है।
बास्केटबॉल टीम के कप्तान पैटी मिल्स ने गूर्जियन की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है। मैदान पर बेनेस की उपस्थिति और उनकी खेलने की शैली काफी लंबे समय से हमारी पहचान का एक बड़ा हिस्सा रहा है और अब वह छूट जाएगा, लेकिन इससे हमारा ध्यान नहीं भटकेगा। हमारा पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर होगा कि हम क्या हासिल करने आए हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल टीम अपना अगला ग्रुप मैच शनिवार को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।