रॉबिनसन पर बरसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Social Media
खेल

रॉबिनसन पर बरसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान हीली, मैथ्यू हेडेन और रिकी पॉन्टिंग ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन के उद्दंड बर्ताव की कड़ी आलोचना की है।

News Agency

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान हीली, मैथ्यू हेडेन और रिकी पॉन्टिंग ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन के उद्दंड बर्ताव की कड़ी आलोचना की है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16-20 जून के बीच खेले गये पहले टेस्ट में कंगारू टीम ने दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस (44 नाबाद) की नायाब पारी के दम पर दो विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के तीसरे दिन रॉबिनसन ने शतकवीर उस्मान ख्वाजा (141) को आउट करने के बाद उन्हें पवेलियन भेजते हुए भरपूर गालियां दी थीं, जो क्रिकेट प्रेमियों और विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को अनुचित महसूस हुआ।

हेडेन ने जहां रॉबिनसन को एक ‘भूलने योग्य’ क्रिकेटर करार दिया, वहीं हीली ने उन्हें पहचानने से भी मना कर दिया। हेडेन ने कमिंस की बल्लेबाजी पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सेन रेडियो पर कहा, “इसी तरह आप इंग्लैंड का मुकाबला करते हैं। जैसे ही पैट कमिंस ने जो रूट को दो छक्के लगाये (ऑस्ट्रेलिया हावी हो गया) फिर वह दूसरा व्यक्ति (रॉबिनसन), वह एक भूलने योग्य क्रिकेटर है। एक तेज गेंदबाज जो 124 (किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है लेकिन इतना बड़बोला है।” हीली ने कहा, “रॉबिसनसन कौन? उसके जैसे क्रिकेटर से आप कह सकते हैं, मैं तुमसे निपट लूंगा। डेविड वॉर्नर ऐसा कर सकते हैं।” रॉबिनसन ने ख्वाजा को पवेलियन भेजने के लिये इस्तेमाल किये गये शब्दों को सही ठहराते हुए संवाददाताओं से कहा था कि एशेज़ में ऐसा पहले भी होता रहा है और उन्होंने रिकी पॉन्टिंग सहित अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ऐसा करते हुए देखा है। पॉन्टिंग ने इसके जवाब में कहा कि अगर रॉबिनसन 15 साल पहले कही गयी उनकी बातों को याद रखेंगे तो अपनी गेंदबाजी पर ध्यान नहीं दे सकेंगे।

पॉन्टिंग ने आईसीसी की रिव्यु पॉडकास्ट पर कहा, “कुछ बातें जो उन्होंने कहीं, यहां तक कि मेरा नाम भी लिया, वह मेरे अनुसार थोड़ा अजीब था। अगर वह अब भी उन चीजों को लेकर परेशान हैं जो मैंने 15 साल पहले की थीं, तो मुझे कोई ताज्जुब नहीं कि उन्होंने ऐसी (खराब) गेंदबाजी की।” पॉन्टिंग ने कहा, “उन्हें जल्द ही पता लग जायेगा कि अगर आप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से एशेज़ सीरीज में इस तरह बात करना चाहते हैं, तो आपको अपने प्रदर्शन में भी वही आक्रामकता लानी होगी।” ऑस्ट्रेिलिया ने बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला गया मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पांच मैचों की शृंखला का दूसरा मुकाबला 28 जून से खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT