राज एक्सप्रेस। आईपीएल रद्द होने के बाद मालदीव में फंसा 40 सदस्यों का बड़ा ऑस्ट्रेलियाई दस्ता सोमवार को चार्टर उड़ान से सिडनी पहुंचा गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत पर लगे यात्रा प्रतिबंध के चलते आईपीएल में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स को मालदीव में रुकना पड़ा था।
डेविड वार्नर, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों सहित रिकी पोंटिंग, माइकल स्लेटर और सभी सदस्य सोमवार को सिडनी हवाई अड्डे पहुंचे। सभी सदस्य अब दो हफ्ते तक क्वारंटीन में रहेंगे। आगामी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज सोमवार को 23 सदस्यीय वाली प्राथमिक टीम की घोषणा की है, जिसमें सोमवार को स्वदेश लौटे आईपीएल खिलाड़ी भी शामिल हैं।
वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मालदीव नहीं जा पाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी रविवार को दोहा के रास्ते रविवार को स्वदेश लौट आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को एक बयान में कहा था, '' क्रिकेटर्स और अधिकारियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई विशेष छूट या सुविधा नहीं दी गई है। वे स्वयं अपने संसाधनों के तहत और अपने टिकट पर वापस आ रहे हैं। यात्रा प्रतिबंध खत्म होने के बाद वे यहां आकर बहुत खुश हैं। हमने इसी बात पर जोर दिया था कि खिलाड़ी प्रतिबंध खत्म होने के बाद वापस आ सकते हैं और उन्होंने इस पर सहमति जताई थी।"
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।