हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024।
मीरा एंड्रीवा ने ओन्स जाबेउर को हरा दिया।
यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई है।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के चौथे दिन रूस की 16 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने दूसरे राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जाबेउर को सीधे सेटों में हरा दिया। वहीं यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई है। मेलबर्न पार्क में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही एंड्रीवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम रनर-अप को महज 54 मिनट में 6-0, 6-2 से हराया। एंड्रीवा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहीं है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम पिछले वर्ष पर्दापण किया था। उन्होंने पहली बार विश्व की शीर्ष 10 रैंकिंग में मौजूद खिलाड़ी को हराया है।
एंड्रीवा ने कहा, “मैच से पहले मैं वास्तव में घबराई हुई थी।” उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में ओन्स से प्रेरित हूं, जिस तरह से वह खेलती है। डब्ल्यूटीए टूर पर खेलना शुरू करने से पहले मैं हमेशा उसके मैच देखती थी और अब मुझे उसके खिलाफ खेलने का मौका मिला।” एंड्रीवा ने मैच जीतने के बाद कहा, “मैच के बाद वह मेरे पास आईं, उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं।” उन्होंने कहा, “मैं बस इतना जानता हूं कि वह जैसी है वैसी ही है और वह कभी नहीं बदलती। मुझे उसके बारे में यही पसंद है।
एक अन्य मैच में यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने हमवतन अमेरिकी कैरोलिन डोलेहाइड को 7-6, 6-2 से हराकर सत्र में अपनी अजेय शुरुआत बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले, अमेरिका की युवा स्टार गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की। उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मीडलोवा को 6-3, 6-0 से हराया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।