ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले गेंदबाजी Social Media
खेल

T20 World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

News Agency

केप टाउन। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लैनिंग ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट काफी अच्छा लग रहा है, परिस्थितियां वास्तव में अच्छी हैं। अलाना किंग की जगह जेस जोनासेन को टीम में शामिल किया गया है। एलिसा हीली (पूरी तरह फिट होकर) एनाबेल सदरलैंड की जगह वापस आ गई हैं। यह एक अलग विकेट है, ऐसा लगता है कि यहां खेलना आसान होगा।”

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “पूजा (वस्त्राकर) अस्वस्थ है, इसलिए स्नेह (राणा) उसकी जगह ले रही है। एक और बदलाव है। राजा (राजेश्वरी गायकवाड़) की जगह राधा (यादव) हैं। मुझे बुखार था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। एक चीज जिस पर हम पूरे टूर्नामेंट में चर्चा करते रहे है कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी है इसलिए हमने एक और बल्लेबाज को जोड़ा है। एक और बदलाव: देविका (वैद्य) के लिये यास्तिका (भाटिया) टीम में आई है।”

भारतीय एकादश :

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलियाई एकादश :

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट, डार्सी ब्राउन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT