AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज Social Media
खेल

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में रविवार को 419 रन से रौंदकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

News Agency

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने ट्राविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के विशाल शतकों के बाद मिचेल स्टार्क (पांचव विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में रविवार को 419 रन से रौंदकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज चौथे दिन 77 रन पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की ड्रॉ की उम्मीदें भी तीसरे ही दिन खत्म हो गयी थीं, जब उन्होंने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। डेवन थॉमस (12) और जेसन होल्डर (13) ने पांचवें विकेट के लिए 21 रन जोड़ते हुए 16.3 ओवर पिच पर गुजारे, लेकिन स्टार्क ने चौथा दिन शुरू होते ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। माइकल नेसर (22/3) ने जोशुआ डि सिल्वा (15), रॉस्टन चेज (13) और मार्किनी मिंडले को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। नेथन लायन ने अल्जारी जोसेफ का विकेट लिया और वेस्ट इंडीज की पारी 77 रन पर सिमट गयी।

इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर विंडीज को 214 रन पर ऑलआउट कर दिया और 297 रन की विशाल बढ़त बना ली। कंगारुओं ने फॉलो-ऑन देने के बजाय दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया, और 199/7 के स्कोर पर पारी घोषित करके विंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले से ही शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर लिये, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ 60 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया को 17 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। पैट कमिंस की टीम इस सीरीज के बाद फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत रवाना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT