बारबाडोस। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (51) के शानदार अर्धशतक और ऑलराउंडर एश्टन एगर (19, 2/31) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीसरे और आखिरी निर्णायक वनडे मैच में छह विकेट से एकतरफा जीत के साथ वेस्ट इंडीज से तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
बड़ा लक्ष्य देने के उद्देश्य से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्ट इंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज को 45.1 ओवर में महज 152 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ही इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। लुईस ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और अंतत: टीम 152 रन पर सिमट गई।
जवाब में आचार ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के नाबाद अर्धशतक और एगर की नाबाद 19 रन की पारी की बदौलत 30.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बना कर मैच और सीरीज दोनों जीत लिए। वेड ने पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 52 गेंदों पर 51, जबकि एगर ने तीन चौकों की मदद से 33 गेंदों पर 19 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एलेक्स कैरी ने तीन चौकों के सहारे 50 गेंदों पर 33 रन और मिचेल मार्श ने एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 21 गेंदों पर 29 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भी शानदार रही। प्रमुख एवं अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 9.1 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा जॉश हेजलवुड, एश्टन एगर और एडम जम्पा को दो-दो विकेट मिले। एश्टन टर्नर ने भी एक विकेट लिया। वेस्ट इंडीज की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने एक-एक विकेट लिया। एश्टन एगर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ' प्लेयर ऑफ द मैच ' और मिचेल स्टार्क को पूरी सीरीज में 11 विकेट लेने के लिए ' प्लेयर ऑफ द सीरीज ' पुरस्कार दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।