करारा। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत से तीसरे और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले को 14 रनों से जीतने के साथ 11-5 की बड़ी बढ़त के साथ यह सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 149 रन बनाए जबकि 150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में झटका लगा जब शेफ़ाली वर्मा कैच आउट हुई। उनके आउट होने के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने अपना समय लिया और पारी को संभाला। वह जानती थी कि इस पिच पर सेट बल्लेबाज की भूमिका काफ़ी अहम थी। लेकिन ग़लत समय पर दोनों ने अपनी विकेट गंवाए। मंधाना 49 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत को जीत के लिए पांच ओवरों में 56 रन चाहिए थे जो मध्य क्रम के पावर हिटर के लिए बहुत मुश्किल होने वाला था और आखिरकार भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 14 रन पीछे रह गया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए।
31 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली तालिया मैकग्रा को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ''परिणाम हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमारे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पूजा और ऋचा ने सभी को प्रभावित किया। हमने दिन-प्रतिदिन अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है और हम अपने सपोर्ट स्टाफ़ का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें काफ़ी मदद की। महिला बिग बैश लीग के लिए मैं काफ़ी उत्साहित हूं। सिर्फ मैं नहीं, बल्कि बाक़ी सभी खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा।''
इस हार के साथ भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हुआ अंत। दौरा खत्म हो गया है लेकिन क्रिकेट जारी रहेगा। 14 अक्टूबर से भारत की आठ खिलाड़ी महिला बिग बैश लीग में खेलती नजर आएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।