अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया Social Media
खेल

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने “देश में महिला शिक्षा और रोजगार पर लगी ताजा पाबंदियों” के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है।

News Agency

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने “देश में महिला शिक्षा और रोजगार पर लगी ताजा पाबंदियों” के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। सीए ने अपने बयान में कहा, “अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाली तालिबान की हालिया घोषणाओं के कारण ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम अफगानिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मार्च में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेगा।” ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को नवंबर 2021 में एक टेस्ट मैच में भी एक-दूसरे का सामना करना था, लेकिन अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह मुकाबला स्थगित कर दिया गया।

बोर्ड ने कहा, “सीए अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिये बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिये प्रतिबद्ध है और देश में महिलाओं और लड़कियों के लिये बेहतर परिस्थितियों की प्रत्याशा में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क जारी रखेगा।” गौरतलब है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दिसंबर 2022 में महिलाओं के उच्च शिक्षा हासिल करने और गैर-सहकारी संगठनों (एनजीओ) में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। छठी कक्षा के बाद लड़कियों के लिये स्कूली शिक्षा पर पाबंदी सितंबर 2021 से लागू है।अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का एकमात्र पूर्ण सदस्य है। जिसकी महिला टीम नहीं है और शनिवार से शुरू होने वाले पहले महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भी अफगानिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT