एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्ट इंडीज को 497 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद उनके चार विकेट 38 रन पर गिरा दिये। वेस्ट इंडीज को टेस्ट जीतने के लिये दो दिनों में 459 रन की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सीरीज जीतने के लिये सिर्फ छह विकेटों की दरकार है।ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत में वेस्ट इंडीज को 214 रन पर ऑलआउट करके 297 रन की बढ़त बना ली है। स्टीव स्मिथ की टीम ने हालांकि वेस्ट इंडीज को फॉलो-ऑन देने के बजाय दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारुओं ने दूसरी पारी में तेज बल्लेबाजी की और 31 ओवर में 199/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा ने 50 गेंदों पर सात चौकों के साथ 45 रन बनाये, जबकि ट्राविस हेड ने 27 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 38 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही। स्कॉट बोलैंड ने अपने पहले ही ओवर में क्रेग ब्रैथवेट, शमारह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड को आउट कर दिया, जबकि मिचेल स्टार्क की गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट गिरने से वेस्ट इंडीज का स्कोर 21/4 हो गया। डेवन थॉमस और जेसन होल्डर ने हालांकि इसके बाद पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर टिके रहे। दोनों बल्लेबाज 44-44 गेंदें खेल चुके हैं और आठ-आठ रन के स्कोर पर नाबाद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।