लियोन के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आखिरी टेस्ट में दी मात,1-0 से जीती सीरीज Social Media
खेल

लियोन के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आखिरी टेस्ट में दी मात,1-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर 115 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

Author : News Agency

लाहौर। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (83 रन पर पांच) और कप्तान पैट कमिंस (23 रन पर तीन) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर 115 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

351 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों इमाम-उल-हक (42) और अब्दुल्ला शफीक (27) की मजबूत शुरुआत की बदौलत पाकिस्तान ने कल अच्छी शुरुआत की, लेकिन आज अंतिम दिन उसकी पारी लड़खड़ा गई। पाकिस्तान ने कल के 27 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 73 के स्कोर से आज का खेल शुरू किया, लेकिन उसने दिन की शुरुआत में ही पहला विकेट खो दिया। युवा तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 77 के स्कोर पर शफीक का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लियोन और कमिंस ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इमाम और कप्तान बाबर आजम ने थोड़ी बहुत मशक्कत की, लेकिन लियोन ने उन्हें भी अपनी फिरकी में फंसा दिया।

लियोन ने 37 ओवर में 83 रन पर पांच, जबकि कमिंस ने 15.1 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट लिए। कमिंस ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि उस्मान ख्वाजा को सीरीज में दो शानदार शतकों सहित बेहतरीन पारियों के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने पहली पारी में 91, जबकि दूसरी पारी में 104 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर ने पहली पारी में 67 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए। गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने पांच-पांच विकेट लिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने आठ, लियोन ने छह और मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT