कैनबरा। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (73) के शानदार अर्धशतक और तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां महिला एशेज सीरीज के पहले लॉ-स्कोरिंग वनडे मैच में इंग्लैंड को 27 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में नौ विकेट पर 205 रन पर ही बनाने दिए।
जवाब में हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी घातक गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 45 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट करके मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत की हीरो अनुभवी बल्लेबाज मूनी और तेज गेंदबाजी डार्सी रहीं। मूनी ने जहां आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 91 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली, वहीं डार्सी ने 10 ओवर में 34 रन पर चार विकेट लिए। उनके अलावा मेगन शट्ट, जेस जोनासेन और ताहलिया मैकग्रा ने दो-दो विकेट लिए। मूनी को मैच में अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर नताली साइवर ने तीन चौकों की मदद से 66 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाजों ने कैथरीन ब्रंट और केट क्रॉस ने तीन-तीन विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच अब रविवार को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।