लाहौर। कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (56 रन पर पांच विकेट) तथा मिशेल स्टार्क (33 रन पर चार विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पहली पारी में 268 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 123 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 11 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 134 रन पहुंचा दी।
पाकिस्तान ने कल स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 90 रन बनाए थे लेकिन आज उसकी पारी 268 रन पर सिमट गई। अब्दुल्लाह शफीक और अजहर अली ने क्रमश: 45 और 30 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शफीक ने 81, अजहर अली ने 78 और कप्तान बाबर आजम ने 67 रन बनाए। पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 248 रन बनाकर सुखद स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी पारी 20 रन और जोड़कर सिमट गई। आखिरी के चार बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला। कमिंस ने 56 रन पर पांच विकेट, स्टार्क ने 33 रन पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 95 रन पर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।