एटीके-मोहन बागान के डिफेंडर संदेश झिंगन बने एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर Social Media
खेल

एटीके-मोहन बागान के डिफेंडर संदेश झिंगन बने एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर

एटीके मोहन बागान के डिफेंडर संदेश झिंगन को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया।

Author : News Agency

कोलकाता। एटीके मोहन बागान के डिफेंडर संदेश झिंगन को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं बेंगलुरु एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को एआईएफएफ मेन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। दोनों खिलाड़ियों को क्लबों के कोचों ने वोट दिया था।

28 वर्षीय केंद्रीय डिफेंडर संदेश झिंगन का यह पहला प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार है। इससे पहले उन्होंने 2014 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। झिंगन ने इस उपलब्धि पर कहा, '' हीरो आईएसएल और हीरो आई-लीग के क्लब कोचों द्वारा एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के रूप में वोट दिया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस पुरस्कार को बेहतर करने की प्रेरणा के रूप में लेता हूं और दूसरों को खेल के प्रति अपने जुनून का पालन करने के लिए प्रेरित करता हूं। इस पुरस्कार के साथ आपके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, किसी को निराश न करने की।"

20 वर्षीय सुरेश ने कहा, '' ''मेरे लिए एआईएफएफ मेन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 का पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है। मैं बेहद खुश और आभारी हूं। यह पुरस्कार मेरे आत्म-विश्वास में सुधार करेगा और मुझे भविष्य में और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।"

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एक बयान में कहा, '' पुरस्कार पाने वालों को हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में भी मजबूती से आगे बढ़ते रहेंगे और अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों से प्रेरणा लेते रहेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT