राज एक्सप्रेस। भारतीय रेसलर सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन के 87 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही सुनील स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय बन चुके हैं। रोम रैंकिंग सीरीज के रजत पदक विजेता सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजत सालिदिनोव को एक तरफा हरा दिया। इस मुकाबले में सुनील ने 5-0 से जीत हासिल की है।
साल 2019 में मिली थी हार
साल 2019 में सुनील फाइनल हर चुके थे, उस समय उन्हें रजत पदक मिला था। लेकिन इस बार वह अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। सुनील कुमार ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 27 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में पिछले 27 साल से स्वर्ण पदक नहीं जीता था। सुनील कुमार से पहले पप्पू यादव ग्रीको रोमन में 48 किलोग्राम भाव वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर यह कारनामा कर चुके हैं।
ऐसे बनाई स्वर्ण पदक जीतने की राह
सुनील क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहिरो सुरुदा को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने कजाकिस्तान के अजामत कुस्तुबायेव को 12-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
जीत के बाद सुनील कुमार ने कहा कि,-
भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर बेहद खुशी हो रही है। मैंने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की,अब मुझे काफी बढ़िया महसूस हो रहा है। मैं पिछले साल फाइनल के प्रदर्शन की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन कर पाया।सुनील कुमार, भारतीय रेसलर
आपको बता दें कि, सुनील कुमार की ऐतिहासिक जीत से पहले अर्जुन हालाकुर्की 55 किलोग्राम के भाव वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी मेहर सिंह को 130 किलोग्राम के कांस्य मुकाबले में हार मिली है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।