एशियाई क्वालीफायर: विकास कृष्ण चोटिल होकर फाइनल से बाहर, अब सिमरनजीत पर नजरें Social Media
खेल

एशियाई क्वालीफायर: विकास कृष्ण चोटिल होकर फाइनल से बाहर, अब सिमरनजीत पर नजरें

मुक्केबाजी चैंपियन विकास कृष्ण, 69 किलोग्राम वर्ग को एशिया/ओसनिया क्वालिफायर में सिल्वर पदक पर ही टिके रहना होगा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर चुके कॉमनवेल्थ गेम्स मुक्केबाजी चैंपियन विकास कृष्ण (Vikas Krishan) 69 किलोग्राम वर्ग को एशिया/ओसनिया क्वालिफायर में सिल्वर पदक पर ही टिके रहना होगा। उन्हें एक मुकाबले के दौरान आंखों के पास चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें बुधवार को होने वाले फाइनल से बाहर होना पड़ा। विश्व और एशियाई पदक जीत चुके विकास कृष्णा को खिताबी मुकाबले में जॉर्डन के एशेह हुसैन से भिड़ना था।

कैसे लगी चोट, क्यों हुए बाहर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें डॉक्टरों ने मुकाबले में ना उतरने के निर्देश दिए हैं, दरअसल विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की थी, सेमीफाइनल में उन्होंनें कजाखस्तान के अब्लाइखान जुसुपोव को मात दी थी। बाउट के दौरान उन्हें बाईं आंख पर चोट लगी और जिससे लगे कट की वजह से अब वह फाइनल मुकाबले में रिंग में नहीं उतर पाएंगे।

आपको बता दें कि विकास कृष्ण उन सात भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं जिन्हें टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल चुका है। अब भारत की नजर हम सिमरनजीत कौर (Simranjit kaur) 60 किलोग्राम भार वर्ग पर टिकी हुई है, क्योंकि वह फाइनल में कोरिया की ओह येओन्जी से मुकाबला करने वाली हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT