पुणे। जापान ने गुरुवार को यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 से बराबरी का मुकाबला खेलते हुए महिला एशिया कप इंडिया 2022 के ग्रुप-सी में पहला स्थान हासिल किया। जापान ने पहले ही मिनट में फारवर्ड रीको यूकी द्वारा किए गए गोल की मदद से लीड ले ली थी और उसे मैच के अंतिम समय तक कायम रखते हुए लगातार तीसरी जीत की ओर अग्रसर था लेकिन सोन योन के स्थान पर 82वें मिनट में मैदान पर आईं सब्सीट्यूट सियो जी योन ने 85वें मिनट में गोल करते हुए उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
ग्रुप-सी में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते और एक-एक ड्रा के साथ सात-सात अंक अपने खाते में डालने में सफल रहीं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण जापान इस ग्रुप का लीडर बनकर सामने आया। गुरुवार को ही इसी ग्रुप से वियतनाम और म्यांमार ने भी ड्रा खेला। फुतोशी इकेदा की टीम को इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं थी। खेल शुरू हुए अभी चंद सेकेंड हुए थे कि यूकी ने कोरियाई डिफेंस को भेदकर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। शियोरी मियाके से मिले सटीक पास के बाद यूकी और कोरियाई गोलकीपर किम जुंग मी आमने-सामने थीं। यूकी ने बिना गलती किए गेंद को पोस्ट में डाल दिया और इस दौरान जुंग अधिक प्रतिरोध नहीं कर सकीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।