आईपीएल के लिए एशिया कप शेड्यूल में बदलाव नहीं होगा: पीसीबी Social Media
खेल

आईपीएल के लिए एशिया कप शेड्यूल में बदलाव नहीं होगा: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान का कहना है कि आईपीएल के चलते एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव हम नहीं करेंगे।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान का कहना है कि आईपीएल के चलते एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव हम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी पर स्थितियां सामान्य होने के बाद एशिया कप तय समय के अनुसार सितंबर में होगा।

वसीम खान ने जीटीवी (GTV) समाचार से बातचीत में बताया कि हमारा रुख एकदम साफ है, एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है। आईपीएल (IPL) के लिए इस कार्यक्रम में हम बदलाव नहीं करेंगे, यह हमें मंजूर नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनाया कड़ा रुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि एशिया कप नवंबर-दिसंबर में कराने पर बात हो रही है, जो हमारे लिए मुमकिन नहीं है, यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं, तो यह एक सदस्य देश के लिए रास्ता बनाने की कवायद है। जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिंबाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का दौरे पर जाना है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस साल के आखिर में आईपीएल संपन्न करवाया जा सकता है। हालात सुधरने पर ही यह सब संभव हो पाएगा। बीसीसीआई के अधिकारी भी इस पर चर्चा फिलहाल करने को मंजूर नहीं है।

इस पर पीसीबी के प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT