दुबई। भारत ने विराट कोहली (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर-4 टी20 मुकाबले में रविवार को 182 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे, लेकिन पाकिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी की रफ्तार कम करते हुए टीम को 20 ओवर में 181 रन पर रोक दिया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया, लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाते हुए भारत की मंशा जाहिर कर दी। कप्तान रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाये, जबकि राहुल ने 20 गेंदों पर इतने ही रन बनाते हुए एक चौका और दो छक्के जड़े।
भारत का मध्य क्रम हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने के प्रयास में धराशाई हो गया। सूर्यकुमार यादव ने 14 (10) रन, ऋषभ पंत ने 13 (10) रन और दीपक हुड्डा ने 16 (14) रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या अपना खाता नहीं खोल सके।
कोहली ने भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाते हुए 44 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये। कोहली 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन भागने के प्रयास में रन आउट हो गये, जिसके बाद क्रीज पर आये रवि बिश्नोई ने दो गेंदों पर दो चौके जड़कर भारत को 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।