एशिया कप T20 टूर्नामेंट पर फैसले पर लगेगा वक्त, जानें बड़ी वजह Social Media
खेल

एशिया कप T20 टूर्नामेंट के फैसले पर लगेगा वक्त, जानें बड़ी वजह

एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा इस साल होने वाले एशिया कप आयोजन को लेकर अभी फैसला टाल दिया गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। एशिया कप T20 टूर्नामेंट को लेकर फिलहाल फैसले में वक्त लगेगा, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा इस साल होने वाले एशिया कप आयोजन को लेकर अभी फैसला टाल दिया गया है। वैश्विक महामारी के चलते एशिया कप पर खतरा मंडरा रहा है, एशिया कप का आयोजन सितंबर महीने में होना था, लेकिन फिलहाल की स्थितियों को देखते हुए इस पर फैसला टाल दिया गया है।

इस बार पाकिस्तान को करनी है मेजबानी

इस बार एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, अगर इसका आयोजन किया जाता है तो यह पाकिस्तान में नहीं, किसी अन्य देश में रखा जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर आईसीसी 10 जून को फैसला करने वाली है, जिसके बाद ही एशियाई क्रिकेट परिषद आगे के फैसले पर सोचेंगे।

बैठक में हुआ यह निर्णय

सोमवार को एसीसी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बोर्ड ने एशिया कप 2020 के आयोजन को लेकर जोर दिया है। वैश्विक महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप का आयोजन और इनके स्थलों के विकल्प को लेकर भी चर्चा की गई है, जिसमें फैसला किया गया है कि अंतिम फैसला कुछ समय बाद किया जाएगा।

एसीसी बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने की थी। यह पहली महाद्वीपीय की बैठक थी, जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि इस बैठक के बाद एक जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है, लेकिन अन्य तरीखों को लेकर भी सहमति नहीं बनी है, इसके अलावा 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT