पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे से पहले एश्टन एगर कोरोना संक्रमित Social Media
खेल

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे से पहले एश्टन एगर कोरोना संक्रमित

चोटिल मिचेल मार्श के बाद अब स्पिनर एश्टन एगर मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अनुपलब्ध हो गए हैं।

News Agency

लाहौर। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ आज पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन (एकादश) चुनने के लिए दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चोटिल मिचेल मार्श के बाद अब स्पिनर एश्टन एगर मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अनुपलब्ध हो गए हैं। लाहौर में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के कुछ घंटे पहले हुए कोरोना टेस्ट में एगर पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जोश इंगलिस उनके करीबी संपर्क में आए हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को आईसोलेट कर दिया गया है और वे दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे, जो क्रमश: 31 मार्च और दो अप्रैल को लाहौर में खेले जाने हैं।

इस बीच स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के भी अगले दो मैचों में अनुपलब्ध रहने की संभावना है, जो रविवार को प्रशिक्षण के दौरान चोट लगने से आज के मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही पैट कमिंस, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े नामों के बिना वनडे सीरीज में उतर रही है और अब यह स्थिति ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ा सकती है।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श (आधिकारिक तौर पर पहले वनडे से बाहर), बेन मैकडरमोट, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेपसन, एडम जैम्पा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT