गुवाहाटी। आर्मी ग्रीन ने डुरंड कप 2022 में रविवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 3-1 से हराते हुए क्लब को टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार सौंपी। ग्रीन के कप्तान पीसी लल्लवमकिमा ने अपनी टीम के लिये दो गोल किये, जबकि तीसरा गोल सोमेश कोठारी ने किया। दीपू मिर्धा ने युनाइटेड का सांत्वना गोल किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की लेकिन मैच में आगे बढ़ते हुए आर्मी ग्रीन के खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दी। उन्होंने 9वें मिनट में ही अपने कप्तान के माध्यम से पहला गोल किया।
इसके बाद ग्रीन ने युवा युनाइटेड पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके नतीजे में दूसरा गोल हुआ। सोमेश ने दाई ओर से गोल के करीब चबिन रभा को बॉल पास की। रभा ने गोल की ओर निशाना लगाया मगर गोलकीपर ने उसे रोक लिया, हालांकि बॉल वापस सोमेश के पास पहुंची जिन्होंने सफलतापूर्वक अपनी टीम की बढ़त को 2-0 किया। कप्तान लल्लवमकिमा ने 55वें मिनट में एक और गोल किया जिससे ग्रीन की बढ़त 3-0 हो गई। इंजरी टाइम में दीपू ने युनाइटेड के लिए एक गोल किया भी, मगर यह नाकाफी रहा और उनकी टीम को 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
यह डूरंड कप 2022 में ग्रीन्स का पहला मैच था और अब उन्होंने जीत के 100 प्रतिशत रिकॉर्ड के साथ ग्रुप-डी में ओडिशा एफसी की बराबरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा एफसी ने 18 अगस्त को पहले ग्रुप डी मैच में युनाइटेड को 6-0 से मात दी थी, जबकि ग्रुप की अन्य दो टीमों सुदेवा एफसी और केरल ब्लास्टर्स ने उसी दिन एक दूसरे के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था। आर्मी ग्रीन फुटबॉल टीम 25 अगस्त को सुदेवा दिल्ली एफसी से और एनईयूएफसी 27 अगस्त को केरल ब्लास्टर्स से भिड़ेगी।
मोहम्मदन ने जमशेदपुर को 3-0 से रौंदा :
मोहम्मदन एफसी ने डूरंड कप 2022 में रविवार को एकतरफा मैच में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से मात दी। मोहम्मदन की ओर से फजलू रहमान (38'), प्रणॉय हालदर (71') और एसके फैयाज (74') ने एक-एक गोल किया। दूसरी ओर, जमशेदपुर एक बार भी बॉल को मोहम्मदन के नेट तक नहीं पहुंचा सकी। इस आसान जीत के साथ मोहम्मद डूरंड कप 2022 के ग्रुप-ए में शीर्ष पर बरकरार है, जबकि जमशेदपुर अब भी अपनी पहली जीत के इंतजार में है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।