ओटोमेंडी के गोल से अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया Social Media
खेल

ओटोमेंडी के गोल से अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया

मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने बुधवार को खेले गये फीफा विश्व कप 2026 के क्वालिफायर मुकाबले में ओटोमेंडी के गोल की बदौलत ब्राजील को हरा दिया।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर मुकाबला।

  • अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया।

  • अर्जेंटीना के जीत में ओटोमेंडी के गोल की अहम भूमिका।

  • अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के अंक तालिका में शीर्ष पर है।

  • ब्राजील 6 में से दो जीत के साथ छठे स्थान पर है।

रियो डि जेनेरियो। मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने बुधवार को खेले गये फीफा विश्व कप 2026 के क्वालिफायर मुकाबले में ओटोमेंडी के गोल की बदौलत ब्राजील को हरा दिया। ब्राजील के मरकाना स्टेडियम में आज खेले गए मुकाबले में मेजबान ब्राजील को अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गये मैच में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना की ओर से मैच का एकमात्र गोल 63वें मिनट में निकोलस ओटामेंडी ने किया। हालांकि ब्राजील के खिलाड़ियों ने कई बार गोल करने के प्रयास किये लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।

इस जीत के बाद अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ब्राजील 6 में से दो जीत के साथ छठे स्थान पर है। अर्जेंटीना 6 में से 5 मैच जीते हैं। अर्जेंटीना का अगला मुकाबला पांच सितंबर 2024 में चिली के साथ होगा। आज मैच शुरू होने से पहले आपस में भिड़े ब्राजील और अर्जेंटीना के प्रशंसक को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे मैच नहीं हुआ प्रभावित और मुकबला पूरे समय तक चला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT