कोलकाता। भारतीय घरेलू फुटबॉल के शीर्ष डिवीजन क्लब मोहन बागान सुपर जाइंट ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के डिफेंडर अनवर अली के साथ अनुबंध की घोषणा रविवार को की। क्लब ने फिलहाल सौदे के विवरण का खुलासा नहीं किया है। मोहन बागान ने ट्विटर पर भारतीय फुटबॉल में अनवर अली की यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “योद्धा आ गया! अनवर अली अब एक मरीनर हैं।”
अनवर अली ने दिल्ली एफसी से ऋण पर 2022-23 घरेलू सत्र एफसी गोवा के लिये खेला था। पंजाब के 22 वर्षीय अनवर अली कोच इगोर स्टिमाच के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारतीय टीम की हालिया सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भारत घरेलू सरज़मीन पर पिछले 11 मैचों में अजेय रहा है और बीते चार माह में ट्राई-नेशन सीरीज, इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप सहित तीन खिताब जीत चुका है।
मिनर्वा पंजाब से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनवर अली भारत में आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली भारत की अंडर-17 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अंडर-17 के अलावा अंडर-20 और अंडर-23 स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
साल 2019 में दिल की एक बीमारी के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने उन्हें खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था, हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने खिलाड़ी के पक्ष में फैसला सुनाया जिससे वह पेशेवर फुटबॉल में वापसी कर सके। उसके बाद से अनवर अली इंडियन एरोज, मोहम्मदन स्पोर्टिंग और एफसी गोवा के लिये खेल चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।