पुणे। अनुपमा उपाध्याय (Anupama Upadhyay) ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 (Senior National Badminton Championship 2023) के गलाकाट फाइनल मुकाबले में मंगलवार को आकर्षी कश्यप को मात देकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीत लिया है। विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले मेें पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दे दी। आकर्षी (Aakarshi Kashyap) ने मैच की मजबूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली। अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 (Senior National Badminton Championship 2023) फाइनल मुकाबले के तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली, हालांकि ब्रेक तक अनुपमा उपाध्याय (Anupama Upadhyay) ने आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) पर दबाव बनाकर इंटरवल तक 11-8 की बढ़त बना ली। आकर्षी कश्यप ने वापसी करते हुए गेम को 19-19 से बराबरी पर ला दिया, लेकिन अनुपमा ने कोर्ट पर बेहतर फुटवर्क से आकर्षी को नेट पर आने पर मजबूर कर दिया। नतीजतन, आकर्षी ने दो मैच पॉइंट गंवाये और अनुपमा ने इसका लाभ लेकर राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।