हाइलाइट्स :
ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2023 एथलेटिक्स मीट।
भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2023 एथलेटिक्स मीट में सातवें स्थान हासिल किया।
एथलीट के लिए ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2023 इस सीजन की पहली डायमंड लीग प्रतियोगिता थी।
ब्रुसेल्स। भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2023 एथलेटिक्स मीट में सातवें स्थान पर संतोष किया। बेल्जियम के किंग बॉडौइन स्टेडियम में अन्नू रानी का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 57.74 मीटर का रहा, जो उनके तीसरे प्रयास में आया। यह उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 63.82 मीटर से काफ़ी कम था, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वहीं, अन्नू रानी का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.24 मीटर है।
मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की हारुका कितागुची ने 67.38 मीटर के वर्ल्ड लीडिंग थ्रो के साथ महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में शीर्ष पर रहीं। उनका यह प्रयास व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और जापान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी था। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कोलंबिया की फ्लोर रुइज सहित शीर्ष पांच एथलीट ब्रुसेल्स मीट में 60 मीटर से अधिक का थ्रो करने में सफल रही।
दुनिया में पांचवें स्थान पर काबिज़ ओलंपियन विक्टोरिया हडसन 64.65 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि लातविया की लीना मुजे-सिरमा ने 63.00 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। भारत की महिला भाला फेंक अन्नू रानी 63.82 मीटर के थ्रो के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक एथलीट हैं। अन्नू रानी डायमंड लीग के आखिरी चरण में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय थीं। 31 वर्षीय एथलीट के लिए ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2023 इस सीजन की पहली डायमंड लीग प्रतियोगिता थी। भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने इससे पहले सिर्फ एक डायमंड लीग मीट, साल 2019 में लुसाने चरण में हिस्सा लिया था, जहां वह सातवें स्थान पर रही थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।