Anjum Chopra and Krishnamachari Srikkanth will be Awarded by CK Naidu Achievement Award Ankit Dubey - RE
खेल

इन दो क्रिकेट दिग्गजों को दिया जायेगा सीके नायडू अचीवमेंट अवार्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को साल 2019 के पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) को साल 2019 के पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा। इस साल बीसीसीआई पुरस्कारों में प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को सम्मानित करेगी। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से यह वार्षिक अवार्ड समारोह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले 12 जनवरी को मुंबई में रखा गया है।

बीसीसीआई के सूत्रों की खबर के मुताबिक कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को भारतीय क्रिकेट में दिए गए उनके बड़े योगदानओं के लिए यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जा रहा है। बीसीसीआई में सभी का मानना है कि इस पुरस्कार के लिए दोनों सबकी पसंद हैं, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहे हैं।

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 1981 से लेकर 1992 तक भारतीय टीम की कप्तानी की है, उन्होंने 43 टेस्ट मैच खेलते हुए 2 शतक और 12 अर्धशतक भी जमाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 2062 रन बनाए, उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी की वह हमेशा लंबे शॉट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, विश्व कप 1983 में उन्होंने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर बड़ी भूमिका निभाई थी। श्रीकांत ने 1992 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2009 से लेकर 2012 तक वे राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

अंजुम चोपड़ा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं, जिनको मिताली राज के बाद सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज माना जाता था। अंजुम चोपड़ा ने 12 टेस्ट मैचों में 548 रन बनाए इसके अलावा अंजुम चोपड़ा ने 127 वनडे भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक जमाएं हैं, वह भारत के लिए 18 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT