अनिल कुंबले बर्थडे Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

जन्मदिन : जानिए अनिल कुंबले ने कैसे बनाया था पाकिस्तान के खिलाफ कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड?

फरवरी 1999 को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी अनिल कुंबले अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल कुंबले का नाम भारत के सबसे महान स्पिनर के तौर पर लिया जाता है। वह टेस्ट मैचों में भारत के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मामले में वह पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर है। वैसे अनिल कुंबले के करियर की जब भी बात होती है कि उसमें फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस टेस्ट मैच का जिक्र जरूर होता है, जब अनिल कुंबले ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी बराबरी की जा सकती है, लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता। पाकिस्तान की दूसरी पारी में कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। तो चलिए जानते हैं कि अनिल कुंबले ने कैसे यह कारनामा किया था।

100 रनों की साझेदारी की थी :

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन और दूसरी पारी में 339 रन बनाए थे, वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 420 रनों की दरकार थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने बिना कोई विकेट गवाएं 24 ओवर में 101 रन बना लिए थे।

शुरुआत में नहीं मिली थी सफलता :

शुरूआती 6 ओवर में अनिल कुंबले के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था। तब तक अनिल कुंबले स्टैंड एंड से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर उन्हें पवेलियन एंड से गेंदबाजी करवाई गई और पूरा मैच ही बदल गया। अनिल कुंबले ने सबसे पहले पारी के 25वें ओवर में शाहिद अफरीदी को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। इसके बाद तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लाइन लग गई और कुंबले उन्हें अपना शिकार बनाते रहे।

विकेट न लेने के लिए गेंदबाजी :

अनिल कुंबले के 9 विकेट लेने के बाद अगला ओवर करने के लिए श्रीनाथ आए। श्रीनाथ भी चाहते थे कि कुंबले सभी 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाएं। ऐसे में उन्होंने सभी गेंद स्टंप से दूर फेंकी ताकि उन्हें कोई विकेट ना मिले। पाकिस्तान की दूसरी पारी में श्रीनाथ ने 2 वाइड गेंद फेंकी और दोनों इसी ओवर में आई थी।

कोई कैच नहीं लेगा :

श्रीनाथ के ओवर के लिए टीम ने यह भी तय किया था कि अगर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का शॉट हवा में खेलता है तो कोई भी खिलाड़ी उसे कैच नहीं करेगा।

रनआउट होना चाहते थे वकार :

उस समय पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे वसीम अकरम ने इस बात का खुलासा किया था कि कुंबले को रिकॉर्ड बनाने से रोकने के लिए टीम के आखिरी बल्लेबाज वकार यूनिस जानबूझकर रन आउट होना चाहते थे। हालांकि वसीम अकरम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT