बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे अंबाती रायडू Social Media
खेल

बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे अंबाती रायडू

आगामी घरेलू सीजन में अंबाती रायडू बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। रायडू एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर बड़ौदा की टीम से जुड़े हैं।

News Agency

वड़ोदरा। आगामी घरेलू सीजन में अंबाती रायडू बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। रायडू एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर बड़ौदा की टीम से जुड़े हैं। आंध्र प्रदेश की टीम ने भी रायडू को नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया है। भले ही रायडू ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ सफेद गेंद से क्रिकेट खेला है, लेकिन बड़ौदा की टीम के लिए वह सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले भी साल 2012 से 2014 तक रायडू बड़ौदा की टीम के लिए खेल चुके हैं। हाल ही के वर्षों में रायडू हैदराबाद, आंध्र और विदर्भ की टीम के लिए खेल चुके हैं। रायडू के आने से बड़ौदा के बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलेगी।

दीपक हुड्डा को भी बड़ौदा टीम प्रबंधन वापस लाने का प्रयास कर रहा है। दीपक साल 2020 में बड़ौदा की टीम को छोड़ कर चले गए थे। माना जाता है कि तब के कप्तान क्रुणाल पंड्या और दीपक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। इसके बाद दीपक ने राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए बढ़िया प्रदर्शन भी किया। हालांकि इस साल के फरवरी माह से दीपक भारतीय टीम के सदस्य हैं और विभिन्न सीरीज में उनका चयन लगातार हो रहा है। इसके अलावा दीपक का लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भी चयन हुआ था, जहां वह क्रुणाल के साथ खेल रहे थे।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य कार्यकारी शिशिर हट्टंगडी ने कहा, जहां तक मुझे पता है, उन्होंने अपने मतभेदों को दूर कर लिया है। उन्होंने एक ही आईपीएल टीम के लिए एक साथ खेला और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके बीच जो भी समस्या थी उन्होंने उसे सुलझा लिया है। हालांकि हम हुड्डा की वापसी के प्रति आशान्वित हैं। हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि वह टीम में आएंगे या नहीं, क्योंकि जब दीपक को एक टीम की जरूरत थी, राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी थी। हमारी तरफ से हम एक प्रयास कर रहे हैं कि वह वापस टीम मे आ जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT