अमर विर्दी को इंग्लैंड टीम में डेब्यू करने का मिल सकता है मौका Social Media
खेल

अमर विर्दी को इंग्लैंड टीम में डेब्यू करने का मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर अमर विर्दी को इंग्लैंड में क्रिकेट की शुरुआत के दौरान टेस्ट सीरीज में जगह पाने की पूरी उम्मीद है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर अमर विर्दी को इंग्लैंड में क्रिकेट की शुरुआत के दौरान टेस्ट सीरीज में जगह पाने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट खेलने के लिए अमर विर्दी काफी बेताब है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23 मैचों का अनुभव रखने वाले 21 वर्षीय अमर विर्दी टेस्ट टीम में जगह पाने की इच्छा रखते हैं।

फिलहाल अमर विर्दी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप का हिस्सा हैं।

अगर मौका मिला तो तीसरे सिख खिलाड़ी होंगे

अगर अमर विर्दी को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है, तो वह मोंटी पनेसर और रवि बोपारा के बाद तीसरे सिख समुदाय के खिलाड़ी होंगे, जिन्हें इंग्लैंड टीम में जगह मिलेगी।

अमर विर्दी ने इसे लेकर कहा कि, जाहिर है कि मैं यहां हूं, इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलूं, मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता रहूंगा, ताकि टीम में जगह बना पाऊं। उन्होंने इस बात को भी माना कि वह पहले टेस्ट मैच में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही कुछ नया करने की जगह अपने कौशल से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

पहले टेस्ट में खेलने की इच्छा

अमर विर्दी ने आगे कहा कि, मैं निश्चित रूप से पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं, या कम से कम टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं। मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं, मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह बनाने को लेकर है, इसके लिए मैं मेहनत कर रहा हूं।

बता दें कि अमर विर्दी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए 23 मैचों में 69 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा आगे कहा कि,

आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है। हो सकता है कि पिच हमेशा आपके अनुकूल नहीं हो, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर बल्लेबाज को रोकने की कोशिश के बजाय परिस्थितियां कैसी भी हो मेरी नजर हमेशा विकेट चटकाने पर रहती है।
अमर विर्दी, खिलाड़ी, इंग्लैंड

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT