एडिलेड। एलेक्स कैरी को डेब्यू करने और दूधिया रोशनी में खेलने का कोई खौफ़ नहीं है। एडिलेड ओवल में कैरी ने पहली बार 17 वर्ष की उम्र में साउथ ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी वनडे प्रतियोगिता का फ़ाइनल खेला था। करियर में पहली बार दूधिया रोशनी में खेल रहे कैरी ने पारी की शुरुआत करते हुए नाबाद 64 रन बनाए। उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।
एशेज के शुरुआती मैच में डेब्यू टेस्ट का दबाव स्पष्ट रूप से दूसरे स्तर पर रहता है। लेकिन कैरी ने इसे शानदार ढंग से संभाला। टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक आठ कैच लिए। गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति इस बात पर चर्चा कर रही थी कि टिम पेन की जगह कैरी या जॉश इंग्लिस को टीम में जगह दी जाए। लेकिन कैरी ने दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके 83 अंतर्राष्ट्रीय मैंचों का अनुभव जिनमें से उन्होंने तीन में कप्तानी की है वह बहुमूल्य क्यों था।
कैरी ने कहा, ''मुझे अपने खेल पर काफ़ी भरोसा है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सफ़ेद गेंद से क्रिकेट खेलने से थोड़ी मदद मिलती है। जब गेंदबाज अपने रन अप से आ रहा होता है, तो मैं गेंद पर ध्यान केंद्रित करता हूं और बल्ले के साथ भी ऐसा ही होता है। जाहिर है, आपका पहला टेस्ट आपके दिमाग में चल रहा होता है। मुझे लय में आने में ज्यादा समय नहीं लगा। कुछ ओवर खेलने के बाद हम अपना गेम खेलने लगते हैं। बहुत मजा आया।''
कैरी के पास आत्मविश्वास और धैर्य के गुण हैं। वह शायद ही कभी हैरान या अभिभूत होते हैं। 2019 के विश्व कप में वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे विश्वसनीय प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफ़ाइनल में जोफ़्रा आर्चर की बाउंसर उनके ठुड्डी पर लग गई थी। ठुड्डी पर लगी चोट के बाद भी उन्होंने सिर पर पट्टी बांधकर 70 गेंदों में 46 रन बनाए।
गाबा में इस तरह के कारनामे की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन ऐशेज के पहले मैच में विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। कैरी ने बतौर विकेटकीपर इस भूमिका को बखूबी निभाया। कैरी ने कहा ''मुझे लगता है कि एक विकेटकीपर के रूप में आपको केवल पकड़े गए कैच या टपकाए गए कैच के आधार पर ही आंका जाएगा।''
नाथन लियोन ने विकेट के पीछे कैरी के प्रदर्शन की सराहना की। लियोन इससे पहले बतौर विकेटकीपर टिम पेन के महत्व के बारे में बोलते रहते थे। कप्तान पैट कमिंस भी स्टंप्स के पीछे कैरी के प्रदर्शन से हैरान नहीं थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।